Tuesday , February 25 2025

एक्स गर्लफ्रेंड ने सलमान को लेकर कह दी ऐसी बात

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस और सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ का कहना है कि दबंग सलमान खान बड़े मजाकिया है। सलमान और कैट करीब पांच साल बाद एक बार फिर टाईगर जिंदा हैं में साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे।

www.hdnicewallpapers.com

कैटरीना कैफ ने कहा कि सलमान बहुत मजाक मस्ती करने वाले इंसान हैं

सलमान खान के साथ काम करने की बात पर कैटरीना कैफ ने कहा, मैं सलमान को काफी सालों से जानती हूं। उनके साथ काफी समय तक शूटिंग करने के बाद, आप उन्हें मिस करते हैं। सलमान बहुत मजाक मस्ती करने वाले हैं। उनका एक जीने का अंदाज है, जिससे आस पास वालों में भी एनर्जी बनी रहती है।

‘टाईगर जिंदा’ है के निर्देशक अली अब्बास जफ़र के साथ कैटरीना कैफ के अच्छे संबंध हैं। अली के बारे में बात करते हुए कैटरीना ने कहा, उनके साथ काम करना हमेशा शानदार रहा है। हमने न्यूयॉर्क और मेरे ब्रदर की दुल्हन में साथ काम किया है।