Friday , November 22 2024

बड़ीखबर: पीएम मोदी आज ‘मन की बात’ में कर सकते हैं ट्रिपल तलाक पर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित करेंगे। यह 31वीं बार होगा, जब पीएम मोदी रविवार को रेडियो के माध्यम से ‘मन की बात’ करेंगे। इसके अलावा यह कार्यक्रम पीएमओ के यू-ट्यूब चैनल, सूचना-प्रसारण मंत्रालय और डीडी न्यूज पर पर भी दिखाया जाएगा।
पीएल मोदी ने पिछली बार अपने संबोधन में ‘न्यू इंडिया’ पर अपनी राय रखी थी। उन्होंने 125 करोड़ भारतीयों के सपनों के भारत की बात की थी। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने अपनी एप के जरिए लोगों से नए भारत को बनाने का संकल्प लेकर उनके साथ जुड़ने की अपील की थी। पीएम ने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ तक ‘न्यू इंडिया’ का सपना सच करना है। संभव है कि पीएम आज के संबोधन में ट्रिपल तलाक, महिला सशक्तिकरण, आतंकवाद, नक्सलवाद, जैसे मुद्दों पर बात कर सकते हैं।