Sunday , November 17 2024

पुराने नोटों पर नई शर्त : 30 दिसंबर तक 5000 रु से अधिक रकम एक खाते में एक ही बार जमा करवा सकेंगे

106977-black-money700

नई दिल्ली: 500 रुपए और 1000 रुपए के पुराने नोटों को बैंक में जमा करवाने को लेकर वित्त मंत्रालय की ओर से नई शर्त पेश की गई है. सरकार ने कहा है कि 30 दिसंबर 2016 तक 5000 रुपए से अधिक की रकम एक अकाउंट में एक ही बार जमा करवा सकेंगे. यहां ध्यान दें कि इससे कम की रकम को जमा करने पर यह शर्त लागू नहीं होगी.

सोमवार से पहले तक के नियम के अनुसार 30 दिसंबर 2016 तक बैंकों में 500 और 1000 रुपए के बैन हो चुके नोटों को जमा करवाने को लेकर ऐसी कोई शर्त नहीं थी. सरकार द्वारा सोमवार को इस नियम का ऐलान किया गया. यहां गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय की ओर से साफ कर दिया गया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तह

खास बातें

  1. पुराने नोटों को बैंक में जमा करवाने को लेकर सरकार लाई नया रूल
  2. 30 दिसंबर तक 5000 रु से अधिक रकम एक खाते में एक ही बार जमा करवा सकेंगे
  3. वाइसी खातों में ही जमा हो पाएगी 5 हजार से बड़ी रकम