Sunday , January 19 2025

अब मजदूरों के बच्चों को इंग्लिस पढ़वाएगे बंसडीह के चेयरमैन

बलिया । मजदूर दिवस पर बंसडीह नगर पंचायत अध्यक्ष ने मजदूरों के बच्चों को आधुनिक और अंग्रेजी पढ़ाई की समुचित व्यवस्था दिलाने के लिए आर्थिक मदद देने के लिए स्कल्प लिया और मुहीम की शुरुआत कराई ।

मजदूर दिवश के मौके पर बंसडीह नगर पँचायत के अध्यक्ष और पशुपत्ति नाथ सेवा आश्रम के माध्यम से करीब 700 बच्चो को निपुण  शिक्षको द्वारा काउंसलिंग के द्वारा सलेक्ट करके अंग्रेजी और रोजगारपरक एजुकेशन उपलब्ध कराने समाज को नई दिशा देने का कार्य किया है ।

कार्यक्रम की शुरुआत पांडेय के पोखरा से सुनील सिंह ने बच्चों के साथ कुछ दूरी तक चल के किया । समापन बंसडीह पुलिस चौकी के सामने सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम के समापन पर  मौके पर सुनील सिंह ने कहाँ कि मेरा मकसद गरीबो और मजदूरों के बच्चों को आधुनिक एजुकेशन उपलब्ध कराना है ।

इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन सुरेश पांडेय अध्यक्षता  और  मोहन तिवारी राजमिस्त्री ने किया मुख्य अतिथि नगर पंचायत बंसडीह   गरीब मजदुर बच्चों को निशुल्क शिछा का व्यवस्था करने के लिए पशुपती नताथ सेवा आश्रम के माध्यम जिसमे से 700 बच्चो को दवाकरा हाल में फौरी तौर पर शुरू किया जा रहा है ।

 

पाडेय के पोखरा से गरीब स्कूली बच्चे के साथ चलकर कार्यक्रम की शुरुआत किया । 1 बच्ची को 3से 5 हजार रुपया आने अनुमान है जिसको एनजीओ वहन करेगा । मंच पर मुख्यरूप से कुन्नू पांडेय ,अशोक पासवान,मोहन तिवारी ,कौज़हल सिंह,आशीष वर्मा ,मुस्लिम हुसैन और बड़ी संख्या में मजदुर के बच्चे परिवार सहित पुलिस चौकी के सामने रैली के समापन स्थान पर समाप्त हुआ जिसमें एनजीओ के संरक्षक और नगर के अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा की शिछ में व्याप्त असमानता की वजह से गरीब का बेटा आधुनिक शिछा पिछली बार मजदूर दिवस पर लूंगी और गमच्छा देकर मजदूरों को सम्मानित किया था ।