Wednesday , December 18 2024

काला धन, काला मन, काला कारोबार ने ही गरीबों का हक छीना : मोदी

narendra-modi-1482140009
सरकार बेईमानों को ठिकाने लगाने में लगी है, विपक्षी दल उन्हें बचाने में लगे हुए हैं केंद्र सरकार की योजनाएं गरीब, किसान, शोषित, वंचित, महिलाओं को समर्पित हैं।

लखनऊ: कानपुर में सोमवार को विपक्षी पार्टियों पर जोरदार हमला बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी  ने उन्हें संसद न चलने देने के लिए जिम्मेदार ठहराया। पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब बेइमानों को बचाने के लिए संसद नहीं चलने दी गई। उन्होंने कहा कि एक तरफ ऐसे लोग हैं जो भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगे हैं, और दूसरी तरफ पूरा हिंदुस्तान है।

मोदी ने कहा, ‘पहले भी संसद में व्यवधान आता था क्योंकि घोटाले के खिलाफ आवाज उठती थी। पहली बार हुआ कि बेईमानों को बचाने के लिए संसद नहीं चलने दी। संसद पहले भी रुकती थी। संसद में पहले भी रुकावटें आती थीं। तब रुकावटें आती थीं क्योंकि विरोधी दल घोटालेबाजों और बेइमानों के खिलाफ लड़ना चाहते थे। पहली बार ऐसा हुआ कि बेइमानों की मदद करने के लिए कुछ लोग नारे लगा रहे थे। एक तरफ वे लोग हैं जो भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगे हैं, दूसरी तरफ पूरा हिंदुस्तान है।’

पीएम मोदी ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा, ‘हमारा अजेंडा है भ्रष्टाचार बंद हो, लेकिन उनका अजेंडा है कि संसद बंद होः  हमारा अजेंडा है करप्शन बंद हो ब्लैक मनी बंद हो। उनका अजेंडा है संसद बंद हो। पूरे महीने संसद नहीं चलने दी। राष्ट्रपति के बोलने के बाद भी शोर-शराबा करते रहे। ऐसा इसलिए किया क्योंकि वे डर रहे थे। अपने काम का ब्यौरा न देने पाने वाले लोगों ने संसद नहीं चलने दी।’ उन्होंने कहा, ‘आज दिल्ली की सरकार गरीबों को उनका हक दिलाना चाहती है और ईमानदारी के रास्ते पर चलना चाहती है, लेकिन जिनको आदत बेइमानी की है, उनसे अब देश ज्यादा अपेक्षा नहीं कर सकता।’