सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप में चारों दोषियों की फांसी की सजा को बरकरार रखा है। कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर की है। प्रियंका ने निर्भया के लिए एक भावुक लेटर लिखा है।
प्रियंका ने इस लेटर में लिखा, ‘इस फैसले को आने में भले पांच साल का वक्त लगा हो लेकिन आखिर आज सत्य जीत ही गया। इस फैसले से सभी को सीख मिलेगी। मुझे अपने देश की कानून व्यवस्था पर फक्र महसूस हो रहा है। पिछले पांच सालों से पूरा देश इस फैसले की मांग कर रहा था। सभी बस यही चाहते थे कि उन 6 दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले।’
प्रियंका ने आगे लिखा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हों, इसके लिए सभी को आवाज उठानी पड़ेगी। निर्भया को लोग हमेशा याद रखेंगे।
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा इस वक्त अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ के प्रमोशन के लिए अमेरिका में है। कुछ दिनों पहले वह अपनी पहली होम प्रोडक्शन फिल्म ‘वेंटीलेटर’ के राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के सेलीब्रेशन के लिए भारत आई थीं। प्रिंयका जल्द ही अंतरिक्षयात्री कल्पना चावला पर बनने वाली बायोपिक की शूटिंग शुरू करेंगी।