Saturday , January 18 2025

राजू गुप्ता के हत्या के विरोध में आज बाँसडीह में मौन जलूस निकलेगा

 

बलिया।राजू गुप्ता के हत्या के 7दिन बीतने के बाद किसी भी आरोपि की गिरफ्तारी नही होने से बौखलाई जनता रविवार को मौन जलूस निकलने का कार्यक्रम तय किया है।

पुलिस की उदासीनता के चलते अभी तक आरोपी गिरफ्त से बाहर है । लोगो का आरोप है पुलिस राजू गुप्ता के बयान को बदलने और आरोपियों को बचाने का भी प्रयास कर रही है। आज पुलिस प्रशासन के खिलाफ जलूस निकलने का कार्यक्रम तय हुआ है।

जलूस बड़ी बाजार बाँसडीह से शुरू होकर पूरे गाँव का भ्रमण करते हुए जनसभा में तब्दील हो जाएगी और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा ।

व्यापर मंडल का अनुरोध है कि अधिक-से-अधिक संख्या में बड़ी बाजार में 8बजे इक्कट्ठा होकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में मदद करे।

 

 

से लोगो में आक्रोश बढ़ती जा रही है ।