Thursday , December 19 2024

व्यापारी के हत्या में नामजद चेयरमैन की गिरफ्तारी नही होने से नाराज ,व्यापारियों ने मौन जलूस निकाला

बलिया । बलिया जिले में राजेश गुप्ता की हत्या के 7 दिन बाद भी हत्यारोपियो की गिरफ्तारी नही होने से नाराज व्यापारियों ने मौन जलूस निकालकर पुलिस के खिलाफ विरोध जताया । पुलिस पर आरोप है कि हत्यारों को बचाने के लिए गिरफ्तारी में हीलाहवाली किया जा रहा है ।

व्यापर मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ो व्यापारियों ने मुह पर सफेद फीता बांधकर हाथो में हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने वाली स्लोगन लिखा दफ़्ती लिए  हुए थे । जलूस बड़ी बाजार से जलूस के शक्ल में कचहरी होते हुए गांव का भ्रमण करते हुए पुलिस चौकी पर आकर समाप्त हुआ ।

विदित हो कि 1मई को दुकान बंद करके घर जा रहे थे,घर से 500मीटर की दूरी पर गोली मारकर हत्या कर दिया गया था । पुलिस ने घरवालों की तहरीर पर चेयर मैन सुनील सिंह बल्लू सहित छः लोगो के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तारी नही होने से लोगो में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।