Saturday , June 29 2024

जब पार्टी में अपनी मंगेतर को लेकर पहुंचे जहीर

नई दिल्ली: कुछ दिन पहले ही दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान ने बॉलीवुड की अभिनेत्री सागरिका घटगे से सगाई की थी. वह अब ये कपल हालही में दिल्ली डेयरडेविल्स की पार्टी में एक साथ नज़र आया है. यह पार्टी दिल्ली ने टीम के 10 साल पुरे होने के मौके पर रखी थी. इस पार्टी में दिल्ली टीम का पूरा स्टाफ नज़र आया.

ज्ञात आपको हमने आपको पहले ही बताया था कि जहीर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक खास केप्शन में सागरिका के साथ अपनी सगाई की घोषणा की थी. उन्होंने ट्वीट किया था, अपनी पत्नी की पसंद पर कभी हंसना नहीं चाहिए. आप उन्हीं में से एक हैं. जीवन भर के साथी.

बता दे आपको दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान ज़ाहिर खान ने आईपीएल मैच के दौरान ही बॉलीवुड अभिनेत्री और अपनी प्रेमिका सागरिका घटगे से सगाई की थी. वही सागरिका को भी कई आईपीएल मैचों में ज़ाहिर को चीयर करते हुए देखा गया है.