Sunday , November 24 2024

सुप्रीम कोर्ट की गिरफ्तारी के ऑर्डर के बाद लापता हुए जस्टिस कर्णन

सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता हाईकोर्ट के जज जस्टिस सीएस कर्णन को छह महीने के लिए जेल भेजने के आदेश दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे आंध्र प्रदेश के उस स्टेट गेस्ट हाउस में मौजूद नहीं हैं, जहां से वे श्रीकालाहस्ती शहर के एक मंदिर में दर्शन के लिए जाने वाले थे। उनके साथ वहां पहुंचे दो वकील भी स्टेट गेस्ट हाउस में मौजूद नहीं हैं। 
बताया जा रहा है कि करनन बिना किसी आधिकारिक सूचना के वहां से चल गए हैं और उनका बिल भुगतान भी अभी बाकी है। इससे पहले कहा जा रहा था कि मंगलवार को यहां पहुंचे कर्णन गुरुवार सुबह मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे। 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल पुलिस ने डायरेक्टर जनरन को अरेस्ट करने के आदेश दिए हैं। साथ ही कोर्ट ने मीडिया को निर्देश दिए हैं कि वे कर्णन के विवादित बयानों को नजरअंदाज करें। जस्टिस कर्णन पर कोर्ट अवमानना का आरोप है।