Saturday , January 18 2025

लोकनिर्माण टाइम्स की मदर कम्पनी राजघराना ग्रुप ने रियल स्टेट में उतरी

लखनऊ । लोकनिर्माण टाइम्स की मदर कम्पनी राजघराना कंस्ट्रक्शन&इंफ्रा डवलपर प्रा. लि. ने रियल स्टेट और कंस्ट्रक्शन कारोबार करने के लिए इंदिरा नगर में पूजा-अर्चना के साथ भव्य आफिस का शुभारभ किया। इस मौके पर बड़ी सख्या में इंजीनियरों और उपभोक्ता उपस्थित हुए।

उपस्थित लोगो ने अवध विहार स्थित राजघराना की साइटो की  जानकारिया लिया।

राजघराना ग्रुप के एमडी अशोक कुमार गुप्ता और डायरेक्टर सनत तिवारी ने बैदिक रीती-रिवाज से पूजा करने के बाद इंदिरा नगर पालिटेकनीक चौराहा के पास आफिस की शुभारभ किया ।

एमडी अशोक गुप्ता ने बताया कि रियल स्टेट का कारोबार विश्वास पर टिका है । लोग अपने जीवन की कमाई का पाई-पाई जोड़कर अपने सपनो का आशियाना बनाने के लिए प्लाट खरीदते है । लेकिन लखनऊ में 80 प्रतिशत कम्पनियां उपभोक्ताओं का पैसा बिना जमीन और परमीट लिए  प्लाट बेच रही जिसको योगी सरकार सील करेने की योजना बना रही है।इसमें उपभोक्ताओं की गाढ़ी कमाई डूब जाएगी। इसलिए प्लाट खरीदने से पहले कब्जा ले और जमीन की जाँच-पड़ताल करके खरीदे।

राजघराना के डायरेक्टर सनत तिवारी ने कहा कम्पनी का उद्देश्य ग्राहक को सन्तुष्ट करना और प्राइम लोकेशन पर भूखण्ड उपलब्ध कराना है।ग्राहकों के हित के साथ कोई समझौता नही किया जाएगा।

राजघराना ग्रुप लखनऊ के प्राइम लोकेशन स्थित आईटी सिटी से 6 किमी की दूरी पर रोड, नाली,डामर सड़क बनाकर तुरन्त कब्जा वाली प्लाट दे रही है। कब्जा के साथ क़िस्त पर भी आम आदमी आवास योजना के तहत प्लाट उपलब्ध करा रही है।

कम्पनी के इस योजना का लाभ मध्यमवर्गी उपभोक्ता उठा रहे है और बुंकिग करा रहे है । यह हमारी वर्षो की ईमानदारी का नतीजा है।कम्पनी के पास 150 सन्तुष्ट ग्राहक है।इसमें अधिकतर मकान बनाकर रहने भी लगे।

कम्पनी  के कुछ ग्राहक  दो साल जमीन की रजिस्ट्री कराए थे वे डबल मुनाफा कमा चुके है।जो हमलोगों के लिए गर्व की बात है।