Saturday , January 18 2025

बलिया शहर संवारने को साथ बैठे अधिकारी-व्यापारी

शहर को अतिक्रमण से मुक्त करने, यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने तथा नगर को सजाने-संवारने के उद्देश्य से अधिकारियों व व्यापारियों की बैठक शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। अधिकारियों ने शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने में व्यापारियों से सहयोग मांगा तो साफ-सफाई के लिए भी आगे आने का आह्वान किया। इस बात पर भी बल दिया कि ऐसी बैठकें लगातार होती रहनी चाहिए ताकि किसी प्रकार की दिक्कत हो तो उसे समय रहते दूर किया जा सके। व्यापारियों ने कुछ समस्याएं रखीं तो उसके समाधान के तरीके भी बताये। डीएम-एसपी ने भरोसा दिया कि सबके सहयोग से शहर को सुंदर व साफ-सुथरा बनाया जायेगा।

डीएम गोविन्द राजू एनएस ने व्यापारियों से कहा कि बिना आपके सहयोग किये शहर को बेहतर नहीं बनाया जा सकता। अपील की कि अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस की ओर से चलाये जाने वाले अभियान में सहयोग करें। कहा कि बलिया शहर का रूट काफी बेहतर है। यदि अतिक्रमण नहीं हुआ तो यहां काफी सुगम व्यवस्था बनायी जा सकेगी। व्यापारियों से अपील की कि दुकान के बाद के हिस्से का व्यवसायिक इस्तेमाल न करें। सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि मण्डी समिति में आवंटित दुकान यदि कोई किसी और को दिया है तो उसे निरस्त की कार्यवाही करें। बेहतर साफ-सफाई के लिए डीएम ने ईओ को निर्देश दिया। व्यापारियों से कहा कि स्वच्छता में स्वयं भी योगदान दें और अन्य व्यक्तियों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने कहा कि यदि किसी ने भी अतिक्रमण किया है, तो अगले 10 दिनों के अंदर हटा लें अन्यथा मजबूरन पुलिस प्रशासन को सख्त कदम उठाना पड़ेगा। कहा कि शहर जाम से मुक्त रहेगा, स्वच्छ होगा, यहां का यातायात बेहतर होगा तो आम लोगों के साथ व्यापारियों को ही लाभ होगा। अतिक्रमणमुक्त अभियान के प्रभारी मनोज सिंह ने भी सभी का सहयोग मांगा। बैठक में एएसपी रामयज्ञ यादव, सिटी मजिस्ट्रेट रामगोपाल सिंह, सीओ सिटी केसी सिंह व व्यापारी संगठनों के नेता व पदाधिकारी मौजूद थे।