Tuesday , March 4 2025

खुशखबरी: फ्लिपकार्ट की ‘बिग 10 सेल’ शुरू, मिलेगा अब तक का सबसे भारी डिस्काउंट

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आज यानि 14 मई से 18 मई तक ‘बिग 10 सेल’ शुरू हो गई है। फ्लिपकार्ट की इस सेल में स्मार्टफोन के अलावा दूसरे इलैक्ट्रोनिक प्रोडक्ट्स पर भी भारी छूट देने का ऐलान किया है। कंपनी ने इसकी पेशकश अपने 10 साल पूरे होने पर की है। बिग 10 सेल में एचडीएफसी बैंक के कार्ड्स पर 10% का डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

फ्लिपकार्ट की सबसे बड़ी छूट

फ्लिपकार्ट ने बताया कि उसकी ‘बिग 10’ सेल उसकी ‘द बिग बिलियन डेज’ से अलग है. कंपनी ने इसकी पेशकश अपने 10 साल पूरे होने पर की है।

कंपनी ने इस सेल में प्रोडक्ट्स पर मिलने वाली छूट पर जानकारी देते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दावा किया गया है कि आईफोन 7 बिग 10 सेल में अब तक की सबसे कम कीमत पर उपलब्ध होगा।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कल्याण कृष्णामूर्ति ने एक बयान में कहा कि ‘बिग 10’ सेल ‘बिग बिलियन डेज’ सेल के बाद हमारी सबसे बड़ी सेल है. ग्राहक इस अवधि में भी पहले जैसी सुविधाएं पा सकते हैं।