Saturday , January 18 2025

बलिया में पेट्रोल पम्पो पर छापा से हडकम्प,पेट्रोल पम्पो पर लटका ताला

बलिया ;पेट्रोल व डीजल की घटतौली रोकने के लिये बुधवार को एक बार फिर टीम ने पेट्रोल पम्पों की जांच-पड़ताल की। इस कार्रवाई के चलते कई पेट्रोल पम्प को बंद करने के साथ ही मशीन खराब होने का बोर्ड लगा दिया गया। बलिया में घटतौली की शिकायत सबसे ज्यादा है

जिला पूर्ति अधिकारी विनय सिंह के साथ इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम के अधिकारी तथा बाट एवं माप विभाग के कर्मचारी पेट्रोल पम्पों की जांच करने निकले। टीम ने बलिया-बांसडीह मार्ग पर स्थित तीन पेट्रोल पम्पों की तहकीकात की। इस दौरान किसी भी पेट्रोल पम्प में गड़बड़ी नहीं मिलने का दावा किया गया। जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि जांच के दौरान इस बात की पड़तताल करने की कोशिश की गयी कि मशीनों के अंदर चिप लगाकर तेल की चोरी तो नहीं की जा रही है। हालांकि इसमें पेंच यह है कि जिस कम्पनी की मशीन लगी है, उसके इंजीनियर की गैर मौजूदगी के कारण सभी मशीनों की सही तरीके से जांच नहीं हो पा रही है। जिम्मेदारों का कहना है कि पेट्रोल पम्पों पर जिस कम्पनी की मशीन लगी है, उसे उसी कम्पनी का इंजीनियर खोल सकता है। हालांकि एक साथ सभी कम्पनियों के इंजीनियर मौजूद रहें, यह भी सम्भव नहीं हो पा रहा है।बांसडीहरोड  क्षेत्र के टकरसन गांव के पास स्थित पेट्रोल पम्प पर पहुंची टीम ने पहुंचकर घंटों पड़ताल की। करीब एक घंटे तक मशीनों को परखने के बाद टीम आगे के लिये रवाना हो गयी।