Saturday , January 18 2025

मोदी सरकार के 3 साल के विकास का डाक्यूमेंट्री फिल्म के जरिए गिनाएंगे सिन्हा

संवाददाता,गाजीपुर। स्‍थानीय सांसद एवं केंद्रीय रेल/संचार राज्‍यमंत्री स्‍वतंत्र प्रभार मनोज सिन्‍हा आज जनपद सहित पूरे पूर्वांचल में पिछले 3 साल में किये गये विकास कार्यों को सांस्‍कृतिक कार्यक्रम एवं डाक्‍यूमेंटी फ‍िल्‍म के जरिये प्रदर्शित करेंगे। इसके लिए स्‍वामी सहजानंद स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय में एक भव्‍य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसकी तैयारी भी पूरी हो चुकी है। रेल राज्‍यमंत्री के निजी सचिव सुनील सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में केंद्रीय रेल एवं संचार राज्‍यमंत्री मनोज सिन्‍हा सहित केंद्रीय कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी तथा पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल भी उपस्थित रहेंगे। उन्‍होंने बताया कि स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय पीरनगर के प्रांगण में आयोजित होने वाले इस “विकास उत्सव” में ज्यादा से ज्यादा लोग उपस्थित होकर इस विकास उत्‍सव का साक्षी बने, इसके लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। सायं 5 बजे से रात्री 10 बजे तक चलने वाले इस महापर्व मे तीन वर्षो के बीच जनपद में विकास के स्थापित श्रृंखलाओं की झलक, डाक्यूमेन्ट्री फिल्म, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सम्मान समारोह तथा जनपद के आगामी विकास योजनाओ के आगाज के साथ एक पत्रीका का लोकार्पण किया जाएगा। वहीं इस मौके पर 12 नये परियोजनाओं का शिलान्‍यास एवं लोकार्पण किया जाएगा। कौशल विकास केंद्र का भी लोकार्पण किया जाएगा।