Wednesday , December 18 2024

बलिया में विधायक ने पकड़ी सिचाई विभाग की काली कारनामे, ठेकेदार पर एक लाख का अर्थदंड

बलिया जिले के बैरिया तहसील के दूबे छपरा में चल रहे बाढ़ निरोधी कार्य में ठेकेदार के कामों में अनियमितता देखी गई। विधायक सुरेंद्र सिंह ने इसकी शिकायत की।  सीआरओ की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने संबंधित ठेकेदार के खिलाफ एक लाख रुपये अर्थदंड लगाने का निर्देश दे दिया।बलिया जिले के बैरिया तहसील के दूबे छपरा में चल रहे बाढ़ निरोधी कार्य में ठेकेदार के कामों में अनियमितता देखी गई। विधायक सुरेंद्र सिंह ने इसकी शिकायत की।  सीआरओ की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने संबंधित ठेकेदार के खिलाफ एक लाख रुपये अर्थदंड लगाने का निर्देश दे दिया।

ग्रामीणों की इसकी जानकारी विधायक सुरेन्द्र सिंह को दी। मौके पर पहुंचे विधायक ने मानक के विपरीत कार्य देख रोकवा दिया और इसकी जानकारी डीएम समेत आला अफसरों को दी। डीएम के निर्देश पर सीआरओ बी राम, एसडीएम अवधेश कुमार मिश्र, सिंचाई विभाग के एसडीओ सीएम शाही, अवर अभियंता मुन्ना यादव व जावेद अहमद मौके पर पहुंचे।

विधायक ने मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग अधिकारियों से पूछा कि बालू के बदले बोरियों में मिट्टी क्यों भरा जा रहा है? बोरियां फटी हुई क्यों हैं और बाहर से बालू लाने के बदले गंगा के तट पर ही मिट्टी क्यों काटी जा रही है? विधायक के पूछे जाने के बाद सीआरओ ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

इसके बाद एसडीएम ने पूरे मामले की रिपोर्ट सीआरओ को दी और सीआरओ ने जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपा। इसके बाद डीएम सुरेंद्र विक्रम ने मामले को गंभीर लापरवाही मानते हुए ठेकेदार पर एक लाख रुपए का अर्थदंड लगाया और चेतावनी पत्र जारी किया।