Wednesday , December 18 2024

बालिया,मारपीट में आधा दर्जन घायल

पूर (बलिया) : खेजुरी थाना अंतर्गत करम्मर मठिया गांव में बुधवार की सुबह पर दो पक्षों में हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया। रामदहिन व कैलाश यादव आपस में सगे पट्टीदार है। बच्चों के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें गोरख यादव (40), पार्वती देवी (60), मुन्नी देवी (55), सुजीत कुमार यादव (17) गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से कैलाश यादव को चोट लगी है।