Saturday , January 18 2025

बलिया चोरो ने घर में घुसकर आभूषण सहित नगदी उठा ले गए

 

बलिया । गड़वार थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा के मुहल्ला बरयां में शुक्रवार की रात छत के सहारे घर में उतर कर चोर दो बक्से उठा ले गए। घटना के बाद सुबह टूटे हुए बक्से घर से कुछ ही दूरी पर मिले। पीड़ित परिवार ने सुबह मामले की जानकारी 100 नंबर पर पुलिस को दी। कस्बा निवासी जगदीश सिंह के परिवार के कुछ लोग शुक्रवार की रात दरवाजे पर तथा महिलाएं छत पर सो रही थीं। इसी बीच घर के पीछे से रेलिंग के सहारे छत पर पहुंचे चोर घर में दाखिल हुए और एक कमरे में रखे दो बक्से उठा कर घर के पीछे का दरवाजा खोल बाहर निकल गए। सुबह छत से नीचे आई एक महिला ने पीछे का दरवाजा खुला देखा तो घर में चोरी होने की बात पता चली। पीड़ित ने बताया कि बक्सों में छह जोड़ी आभूषण, महंगी साड़ियां व पांच हजार रुपये नकदी रखी थी।