Sunday , February 23 2025

भारतीय सीमा में घुसा चीनी हेलीकाप्टर,मचा हडकम्प जांच में जुटे अधिकारी

भारत-चीन सीमा के नजदीक चमोली जिले के बराहोटी इलाके में भारतीय नभक्षेत्र में एक संदिग्ध चीनी हेलिकॉप्टर उड़ता दिखा. अफसरों ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

इस बारे में चमोली पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने बताया कि सुबह सवा नौ बजे एक हेलिकॉप्टर भारतीय नभक्षेत्र का उल्लंघन करके बराहोटी क्षेत्र के उपर उड़ता दिखा.

यह करीब चार मिनट तक भारतीय सीमा के अंदर रहा. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. हालांकि हम यह नहीं कह सकते कि उल्लंघन टोह लेने के उद्देश्य से जानबूझकर किया गया या यह अनजाने में हो गया.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घटना का ब्योरा पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.