Saturday , January 18 2025

भारत ने पाक को 124 रन से हराया

बर्मिंघम: चैंपियंस ट्राफी में आज भारत और पाकिस्‍तान के बीच एजबेस्‍टन में खेले जा रहे मैच में भारत ने पहले बल्‍लेबॉजी करते हुए 48 ओवर में 319 रनो का स्‍कोर बनाया है,इस तरह से पाकिस्‍तान को यह मैच जीतने के लिए 324(डकवर्थ लुईस) रनों का लक्ष्‍य मिला है। भारत की तरफ से विराट को‍हली नाबाद 81,युवराज सिंह 53 ,रोहित शर्मा 91 और शिखर धवन(68) ने बेहतरीन बल्‍लेबॉजी करते हुए टीम का स्‍कोर 319 के पहुंचाया। लेकिन डकवर्थ लुईस नियम के चलते पाकिस्‍तान को 324 रनों का टारगेट मिला है।

इसके पहले शुरुआत में पाकिस्तान के फ़ास्ट बॉलर मोहम्मद आमिरअपनी ख्याति के अनुसार बॉलिंग करते हुए ख़ासकर रोहित शर्मा को बहुत परेशान किया था लेकिन बाद मेें वह लय में आ गए। उन्होंने पहले ओवर में रोहित को चार बार छकाया। इसके बाद उनकी बॉल पर दूसरी स्लिप से कैच भी निकला।