Saturday , January 18 2025

बलिया गंगा में युवक डूबा,तालाश जारी गाँव में पसरा मातम

बलिया :क्षेत्र के सती घाट भूसौला पर सोमवार की सुबह मुंडन संस्कार में शामिल होने पहुंचा एक युवक गंगा नदी में डूब गया। काफी देर तक उसकी खोजबीन भी हुई, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इस घटना के बाद से गांव-घर में मातम पसर गया।रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रत्तोपुर निवासी 18 वर्षीय किशन अपने फूफा दोकटी थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी तेजनरायण के यहा आया था। तेजनरायण के घर में एक बच्चें का मुंडन संस्कार था लिहाजा गांव-घर के लोगों के साथ वह भी गंगा नदी के सती घाट भूसौला पहुंचा। महिलाएं मंगलगीत गा रही थी तथा ओहार का कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच तेजनरायण का भतीजा रवि व किशन एक साथ नदी में नहाने उतर गये। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो गहरे पानी में जाने के कारण दोनों डूबने लगे। नदी तट पर मौजूद लोगों ने रवि को तो बचा लिया, लेकिन किशन धारा के साथ बह गया। इसकी जानकारी होने के बाद लोगों में कोहराम मच गया। काफी देर तक खोजबीन के बाद भी जब युवक का सुराग नहीं लग सका तो मामलें से पुलिस को अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंचे चौकी प्रभारी लालगंज जगदीश विश्वकर्मा पहुंचे तथा जॉल डलवाकर तलाशी अभियान चलवाया, परन्तु सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस ने रेवती से गोताखोरों को बुलावा भेजा। इस दौरान युवक के घर-परिवार के लोग नदी तट पर जमे हुए थे।