Sunday , January 19 2025

आजमगढ़ में गोली मारकर अधेड़ से सिकड़ी लूटे

मेंहनगर थाना क्षेत्र के अमारी गांव के समीप सोमवार को अलसुबह बाइक सवार तीन युवकों ने एक अधेड़ को गोली मारकर सोने की सिकड़ी लूट कर भाग गए। गोली से घायल अधेड़ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेंहनगर थाना क्षेत्र के पिलखुआ गांव निवासी 53 वर्षीय राधे श्याम दूबे पुत्र गोरखनाथ दूबे प्रत्येक दिन की तरह सोमवार को भी अलसुबह घर से टहलने के लिए निकले थे। सुबह लगभग साढ़े छह बजे राधेश्याम टहलने के बाद घर वापस आने के लिए लौट रहे थे। रास्ते में अमारी गांव के पास वे पहुंचे थे। तभी पहले से घात लगाए लाल रंग की पल्सर बाइक सवार तीन युवकों ने राधेश्याम को को रोक कर उनके गले से सोने की सिकड़ी छीनने लगे। राधेश्याम ने प्रतिरोध करते हुए साथ में लिए लाठी से लुटेरों पर हमला कर दिया। लुटेरे भी डंडे से आगे राधेश्याम को मारने लगे। राधेश्याम जब लुटेरों पर हावी हुआ तो उनमें से एक युवक ने लक्ष्य कर राधेश्याम के उपर गोली चला दी। गोली राधेश्याम के दाहिने पैर के जंघा में लगने से वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। तत्पश्चात लुटेरे राधेश्याम के गले से सोने की सिकड़ी छीन लिए और बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर गांव के लोग भी मौके पर आ गए। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना देने के साथ ही घायल राधेश्याम को अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पाकर मेंहनगर थानाध्यक्ष चन्द्रभास्कर द्विवेदी भी मौके पर पहुंच गए। एसओ ने कहा कि घायल की तहरीर के आधार पर तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।