Saturday , May 11 2024

कश्‍मीर में सुरक्षाबलों पर ताबड़तोड़ छह आतंकी हमले, हाई अलर्ट जारी

जम्‍मू कश्‍मीर में मंगलवार शाम को एक घंटे में छह आतंकी हमले हुए. आतंकियों ने पुलवामा, पहलगाम, अनंतनाग में सुरक्षाबलों को निशाना बनाया. आतंकियों ने अनंतनाग में रिटायर्ड जज के घर पर भी हमला किया. यहां से बाइकसवार आतंकी हथियार छीन ले गए. यहां पर हाई अलर्ट जारी किया गया है.

जम्‍मू कश्‍मीर में मंगलवार शाम को एक घंटे में छह आतंकी हमले हुए. आतंकियों ने पुलवामा, पहलगाम, अनंतनाग में सुरक्षाबलों को निशाना बनाया. आतंकियों ने अनंतनाग में रिटायर्ड जज के घर पर भी हमला किया. यहां से बाइकसवार आतंकी हथियार छीन ले गए. यहां पर हाई अलर्ट जारी किया गया है.

इधर, अनंतनाग में हमलावर चार राइफल छीन ले गए. आतंकियों ने सोपोर में सेना के कैंप को निशाना बनाया. यहां पर आतंकियों ने 22 राष्‍ट्रीय राइफल्‍स के कैंप पर हमला किया. सेना हमले का जवाब दे रही और यहां गोलीबारी चल रही है.

पुलवामा जिले में मंगलवार को उग्रवादियों ने सीआरपीएफ के एक शिविर पर ग्रेनेड फेंका जिसमें नौ जवान घायल हो गए.पिछले कुछ दिन में इस तरह की यह तीसरी घटना है.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यहां से 35 किलोमीटर दूर त्राल के लाडियार गांव में शिविर में सीआरपीएफ की 180वीं बटालियन के जवान हैं. उन्होंने कहा कि ग्रेनेड शिविर के अंदर फट गया जिससे नौ जवान घायल हो गये.इसमें तीन जवान गंभीर रूप से घायल है.

अधिकारी ने कहा कि उन्हें एक अस्पताल ले जाया गया और शिविर के आसपास के इलाके को घेर लिया गया ताकि अज्ञात उग्रवादियों को दबोचा जा सके.यह दो दिन के भीतर त्राल में दूसरा ग्रेनेड हमला है और रविवार के बाद से घाटी में तीसरा इस तरह का हमला है.