Saturday , December 28 2024

शुत्रघ्न सिन्हा ने आडवाणी को बताया राष्ट्रपति पद का सबसे योग्य उम्मीदवार

पटना साहिब से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ट्टवीट कर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को राष्ट्रपति पद के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार बताया हैं.

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि पार्टी और पार्टी के बाहर उनके अनुभव का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है. उन्होंने अपना पूरा जीवन देश और पार्टी के लिए लगा दिया है.

बीजेपी सांसद ने कहा कि मेरे तरह अनगिनत लोग उनके प्रशंसक हैं और वो चाहते हैं कि आडवाणी देश को नेतृत्व दें. मैं यह बराबर सोचता हूं कि कैसे योग्य पीएम उम्मदीवार को साइड लाइन कर दिया गया.

उन्होंने आगे लिखा कि  मैं आडवाणी का जबरदस्त फैन हूं और देश के लिए उनकी सेवा को सैल्यूट करता हूं. वो देश और दुनिया के बहुत कुछ कर सकते हैं लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला. हमलोगों को उनके सपनों को पूरा करना है.

इससे पहले बीजेपी के सांसद शत्रुघन सिन्हा और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के बीच केरल के कोच्चि के एक होटल में लंबी गुप्तगू हुई थी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच राष्ट्रपति चुनाव और वर्तमान राजनीति पर भी चर्चा की थी.