Sunday , January 19 2025

बाँसडीह के चेयरमैन को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत

राजू गुप्ता हत्याकाण्ड में आरोपी सुनील सिंह को हाई कोर्ट से फौरी राहत मिल गई है।सुनील ने कहा इन्साफ के दरबार देर है अंधेर नही। मेरे भाई को जुल्म कबूलने की जो आप बात कर रहे है वह बंसडीह कोतवाल द्वारा स्क्रिप्टेड है।

राजू हत्या कांड में मुझे, मेरे भाई ब्लाक प्रमुख और समर्थको को फर्जी तरह फसाया गया।राजू की हत्या बाँसडीह के लिए कलंक है।मुल्जिम को पुलिस बचाना चाहती है।अपराधी खुलेआम घुम रहा है।निर्दोष जेल में है,राजू के परिवार को न्याय के लिए सीबीसीआईडी जांच होगा तो गुनहगार जेल में होंगे और पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा।

सुनील सिंह ने कहा क़ि बासडीह पुलिस प्रशासन एकतरफा मेरे परिवार को फ़साने में लगी है।कुछ दिन पहले जेल से मेरे भाई को रिमांड पर लेकर जो कहानी पुलिस ने गढ़ी है वह सत्य से कोसो दूर है।मैं भगोंड़ा नही हूँ लेकिन पुलिस की एकतरफा कार्यवाई और मेरी बीमारी के कारण मैं बाँसडीह से दूर था। मुझे देश की क़ानून व्यवस्था पर पूरा भरोशा है। मुझे पूरा विश्वास है कि न्यायलय से न्याय मिलेगा।
सुनील सिंह ने कहा कि मुझे हाईकोर्ट से एक माह की गिरफ्तारी पर स्टे मिल गया है।जल्द ही नगर की जनता के बीच मिलूंगा।