Thursday , December 19 2024

जवहीँ गाँव में व्याप्त मनरेगा भ्रष्ट्राचार के खिलाफ ग्रामीणों ने सीडीओ को पत्रक सौंपा

योगी सरकार को भ्रष्ट्रचार के खात्मे के लिए यूपी की जनता ने प्रचण्ड बहुमत से प्रदेश की कमान सौंपी,लेकिन सरकार के मंशा को बलिया के जवही दियरांचल में मनरेगा के तहत गरीबो को रोजगार देने की योजना को प्रधान, सेक्रेटरी और बीडीओ मिलकर मजदूरों की मजदूरी हड़प रहे है।

बेलहरी ब्लाक में जवहीँ ग्राम में मनरेगा से होने वाले कार्य को ग्राम प्रधान,सेक्रेटरी और बीडीओ मिलकर सम्भ्रान्त व्यक्तियों के नाम जॉब कार्ड बनाकर गरीब मजदूरों की मजदूरी पर जेसीबी द्वारा कार्य कराकर डाका डाला जा रहा है।इसकी शिकायत करने के बावजूद कार्यवाई नही होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

संदीप ओझा के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत मुख्य विकास अधिकारी से किया है। शिकायत करने वालो में मुख्य रूप से अखिलेश चौबे,प्रभुनाथ यादव,राहुल सिंह,दरोगा यादव,बबन चौबे,कुलदीप ओझा और संतोष यादव शामिल थे।