Thursday , December 19 2024

शर्मनाक :बलिया में नबालिक युवती से गैगरेप

बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 14 वर्षीय किशोरी के साथ तीन युवकों ने गैगरेप किया. आरोपियों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अपने घर से कुछ ही दूरी पर स्थित चाचा के घर जा रही 14 वर्षीय किशोरी को तीन दरिंदे बीते 25 जून को दिन में ही पकड़ कर जबरन अपने साथ ले गए. चौबीस घंटे तक उसे बंधक बनाए रखा और उसके साथ गैंगरेप किया. काफी खोजबीन के बाद भी घर वालों को उक्त किशोरी का कहीं पता नहीं चला. दूसरे दिन देर रात वह लड़की किसी तरह उन दरिंदों के चंगुल से छुट कर अपने घर रोते बिलखते खून से लथपथ हालत में पहुंची. किशोरी को ऐसी हालात में देख परिजनों के होश उड़ गए. उन्होंने  तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी.

पुलिस किशोरी और उसके परिजनों को थाने ले आई और पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी अजय पासवान, राजवंत पासवान, कृष्णा पासवान के खिलाफ अपराध संख्या 458/017 धारा 376 डी, 342, 323, 504, 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी. इनमें से एक आरोपी अजय पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो आरोपी पुलिस के हत्थे समाचार लिखे जाने तक नहीं चढ़ सके हैं. प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि अन्य आरोपियों की भी जल्दी ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी.