Thursday , December 19 2024

बलिया में सर्प दंश से युवती की मौत

बैरिया: कोतवाली क्षेत्र के ठेकहा लोकधाम गांव में मंगलवार की दोपहर में घर का लेपन करते समय उषा (18) को सर्प ने दंश लिया। इससे उसकी मौत हो गई। वह मिट्टी के घर मे लेपन का कार्य कर रही थी। इसी बीच एक छिद्र से सर्प निकल कर उसे काट दंश लिया। इसकी जानकारी होते ही परिवार के सदस्य पहुंच गए। उसे तत्काल अस्पताल ले जाने लगे। इसी बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इससे परिवार में कोहराम मच गया।