Thursday , December 19 2024

जवई में कार्रवाई

हल्दी।विकास खण्ड बेलहरी के जवही दियर गांव निवासी संदीप ओझा,ग्राम रोजगार सेवक जगत नारायण यादव समेत दर्जन भर ग्रामीणों ने बीते 27 जून को मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार से मिलकर शिकायती पत्र दिया था।जिसमें शिकायतकर्ताओं का आरोप था कि जवही के ग्राम प्रधान,सचिव व तकनीकी सहायक ने मिल कर मनरेगा योजना के तहत मजदूरों से कराए जाने वाले कार्य को जेसीबी व ट्रेक्टर से कराया है।

उसके बाद मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार ने बीते 27 जून को ही खण्ड विकास अधिकारी बेलहरी संजेश श्रीवास्तव को पत्र देकर आख्या देने को कहा था।खण्ड विकास अधिकारी ने सहायक विकास अधिकारी आई एस बी सुखराम राम व सहायक विकास अधिकारी कृषि अनिल कुमार की टीम बनाकर जांच कराया। रिपोर्ट में ट्रेक्टर ट्राली व बैक लोडर कार्य कराया जाना पाया गया।बीडीओ बेलहरी संजेश श्रीवास्तव ने बीते3 जूलाई को ग्राम प्रधान, सचिव व तकनीकी सहायक को दिये पत्र में कहा गया है कि आप द्वारा कूटरचना के तहत मनरेगा योजना की धनराशि का दुरुपयोग करने के उद्देश्य से फर्जी मस्टररोल तैयार कर लाखों रुपए क भुगतान की संस्तुति भी की गई है।यह आपके पद का दूरुपयोग है साथ ही मनरेगा गाइड लाइन के विरुद्ध है।जो अपराध की श्रेणी में आता है।इस प्रकरण में खण्ड विकास अधिकारी बेलहरी ने एक सप्ताह के अंदर संतोषजनक स्पष्टीकरण मांगा है।चेतावनी दी है कि अगर संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दिया तो दंडानात्मक विधिक कार्यवाही की जायेगी