Tuesday , March 4 2025

क्या अपने देखा कैटरीना का यह नया हॉट फोटोशूट?

कैटरीना कैफ इस साल अपनी फिल्मो से ज्यादा अपने एक्स-बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर से ब्रेकअप को लेकर चर्चा में रही है. इसी बीच उन्होंने हाल ही में हार्पर बाजार ब्राइड मैगज़ीन के लिए फोटोसधुत करवाया है.1440149309-indiatve42965_katrina-kaif-in-sports-bra-and-hot-pants-for-fhm-magazine-cover-2

जिसमे वह B-Town के पॉपुलर डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाईन की हुई ड्रेसेस में नज़र आयी है. जिसमे वह काफी ज्यादा HOT लग रही है. कैटरीना ने यह फोटोशूट मालदीव्स में करवाया है. अगर आपने अभी तक कैटरीना की इन हॉट तस्वीरों को नहीं देखा है तो इन्हें देखने में ज़रा भी देर मत कीजिये.

इन तस्वीरों में कुछ इस है जो अपने पहले कभी नहीं देखा होगा. हालाँकि उसके लिए पहले आपको यह तस्वीरें देखना होंगी.