Saturday , January 18 2025

बलिया: इंदौर एक्सप्रेस को सांसद भरत सिंह दिखाएंगे हरी झंडी

बलिया : इंदौर से गुवाहाटी बीच चलने वाली विशेष साप्ताहिक ट्रेन 09307 को लोकसभा  सांसद भरत सिंह आठ जुलाई को मॉडल रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पहले यह ट्रेन नौ जुलाई को जिले में पहुंचने की थी लेकिन अब इसका समय परिवर्तित कर आठ जुलाई को कर दिया गया है।

सांसद कार्यक्रम को देखते हुए शुक्रवार को जिले में पहुंच गए। शुभारंभ के बाद से यह ट्रेन नियमित रूप से 13 जुलाई गुरुवार को इंदौर व 16 जुलाई रविवार को गुवाहाटी से चलेगी। नियमित गाड़ी इंदौर से दोपहर में दो बजे चलेगी तो गुवाहाटी से भोर में सवा पांच बजे प्रस्थान करेगी। इंदौर से चलने वाली ट्रेन बलिया में दोपहर 2:45 बजे तो गुवाहाटी से आने वाली दोपहर में ही 1:45 बजे पहुंचेगी। ऐसे में आठ जुलाई को यह ट्रेन दोपहर में 12 बजे यहां पहुंचेगी जिसे 12:30 बजे सांसद हरी झंडी दिखा रवाना करेंगे। आयोजन को लेकर स्टेशन पर तैयारी चलती रही।