Saturday , January 18 2025

बलिया:ग्रामीणों की शिकायत पर शौचालय निर्माण पर रोक

बलिया । सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के संदवापुर गांव में ग्रामसभा की जमीन पर एक व्यक्ति द्वारा बनाए जा रहे व्यक्तिगत शौचालय को ग्रामीणों की शिकायत पर उप जिलाधिकारी राजेश कुमार यादव ने पुलिस और राजस्व विभाग की टीम के साथ पहुंच कर रोकवा दिया। जांच पड़ताल के बाद उस व्यक्ति को दोबारा निर्माण न कराने का सख्त चेतावनी दी। उपजिलाधिकारी ने बताया कि सरकारी जमीन पर किसी प्रकार का व्यक्तिगत निर्माण प्रदेश सरकार का सख्त आदेश है कि किसी भी तरह का निर्माण करने वाले से सख्ती से निपटा जा रहा है।