Thursday , December 19 2024

बलिया को मिली इंदौर से गोहाटी जाने वाली ट्रेन की सौगात

इंदौर से गुवाहाटी को जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन इंदौर-गुवाहाटी एक्सप्रेस को सांसद भरत सिंह और विधायक आनन्दस्वरूप शुक्ला  ने शनिवार को बलिया रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन इंदौर से वाया वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, छपरा होते हुए गुवाहाटी को जाएगी। वहीं गुवाहाटी से चलकर छपरा, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी सिटी, वाराणसी होते हुए इंदौर को जाएगी। सांसद ने कहा कि इस ट्रेन के परिचालन से बलिया के व्यापारी वर्ग के साथ ही आम जनमानस को भी काफी फायदा मिलेगी।

सांसद ने इस ट्रेन के परिचालन के लिए रेलमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आज जनपद के लिए ऐतिहासिक क्षण है। आज बलिया की भृगु मुनि की धरती महाकाल की धरती इंदौर से रेल सेवा के माध्यम से जुड़ गई है। इस ट्रेन के परिचालन से बलिया के साथ व्यापारिक एवं धार्मिक विकास होगा। इंदौर एक बड़ा व्यापारिक शहर है। साथ ही वहां बाबा कालेश्वर जैसा धार्मिक स्थल भी है। उन्होंने कहा कि बलिया के विकास का हमने संकल्प लिया है। वाराणसी-छपरा रेलखंड पर दोहरीकरण संग विद्युतीकरण का कार्य शीघ्र ही पूरा होगा। बलिया रेलवे स्टेशन पर जल्द ही वा¨शग पिट का भी शिलान्यास होगा तथा देश के सभी महानगरों के लिए यहां से रेल सेवा आरंभ होगी। इसके लिए प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सहूलियत के लिए फिलहाल रेलवे प्रशासन द्वारा 19305/19306 इंदौर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन को सात जुलाई को इंदौर वाया वाराणसी,गाजीपुर, छपरा परिचालन शुरू कराया गया है। यह ट्रेन सात जुलाई को इंदौर से तथा नौ जुलाई को गुवाहाटी से विशेष गाड़ी के रूप में चलाई जाएगी। उसके बाद साप्ताहिक एक्सप्रेस का नियमित परिचालन 13 जुलाई से प्रत्येक गुरुवार को इंदौर तथा 16 जुलाई से प्रत्येक रविवार को गुवाहाटी से किया जाएगा।इस ट्रेन में साधारण बोगी तीन, स्लीपर कोच 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक कोच सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे।