Thursday , December 19 2024

वेतन नही मिलने से नाराज शिक्षको ने दी आन्दोलन की धमकी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, ब्लॉक अध्यक्षों व मंत्रियों की बैठक रविवार को कुंवर सिंह पीजी कॉलेज के सभागार में हुई। इसमें संघ के पदाधिकारियों ने जिले के शिक्षकों, कर्मचारियों के नियमित भुगतान, पदोन्नति व विनियमितीकरण के लम्बित प्रकरणों को समय से मंडलीय कार्यालय में नहीं भेजे जाने, सरप्लस शिक्षकों के वेतन एरियर की पत्रावली को अनावश्यक कार्यालय में रोक कर रखने पर आक्रोश जताया। वक्ताओं ने कहा कि लक्ष्मीराज देवी इंटर कॉलेज के सभी अध्यापकों व कर्मचारियों का पिछले छह महीने से वेतन भुगतान बाधित है। यदि इनका अविलम्ब वेतन भुगतान नहीं किया गया तो संघ आंदोलन को बाध्य होगा। संगठन ने जीपीएफ तथा पेंशन की बची पत्रावलियों को विद्यालय से मंगवाकर आजमगढ़ भेजने की मांग की। संगठन के प्रदेशीय उपाध्यक्ष केपी सिंह ने 31 जुलाई तक जिले की सदस्यता उपलब्ध कराने के लिए सभी इकाइयों का अनुरोध किया। अंत में नवनिर्वाचित मंडलीय अध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर सुभाषचंद पांडेय, ओमप्रकाश सिंह, आनन्द शंकर सिंह, जयंत सिंह, हरिद्वार मिश्र, मुमताज अली, डॉ. नागेन्द्र सिंह, रामसुरेश मिश्र, राजीव तिवारी, अमरजीत यादव, नरेन्द्र शुक्ल, पीएन राय, प्रेमप्रकाश राय, एचएन सिंह, ब्रजेश सिंह, सुरेश सिंह, आत्मा सिंह, अरुण कुमार सिंह, दीनानाथ तिवारी, ऋषिदेव यादव, संजय सिंह, प्रेमप्रकाश राय आदि थे। अध्यक्षता अश्वनी कुमार तिवारी व संचालन आनन्द मोहन सिंह ने किया।