Thursday , December 19 2024

भाजपा नेता बब्लू तिवारी ने युवक को मारी गोली,नामजद मुकदमा दर्ज

बलिया :बांसडीह कोतवाली अंतर्गत साहोडीह बडसरी के पूर्व प्रधान और भाजपा नेता अभिजीत तिवारी उर्फ़ बबलू ने अपने ही गाँव के कोटेदार  के लड़के को पुरानी रंजिश को लेकर चलरहे विवाद के चलते निखिल पाण्डेय को गोली मारकर भाग नकला .गम्भीर रूप से घायल निखिल को जिलाअस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया जहा स्थिति नाजुक बनी हुई है.

बांसडीह कोतवाल के अनुसार सुरेन्द्र पाण्डेय की लिखित एफ़आईआर के अनुसार निखिल कल शाम खेत में काम करके घर वापस आ रहे था रास्ते में तड़वा मोड़ पर  बीजेपी नेता अभिजित तिवारी और उनका साथी नवीन तिवारी मोटर साइकिल से आए और सामने से गोली मारकर भाग निकले .गोली निखिल के पेट में लगने से वह गम्भीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया .

ग्रामीणों की मदद से निखिल को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया.जहा से चिकित्सको ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया.

पुलिस अभिजित तिवारी और नवीन तिवारी के खिलाफ धरा ३०७ के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दिया है.खबर लिखे जाने तक अरोपी गिरफ्तार नही किए जा सके है.