Saturday , January 18 2025

जदयू का बड़ा बयान लालू बताए अकूत सम्पत्ति का स्रोत क्या है?

जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि लालू परिवार की अकूत संपत्ति का श्रोत क्या हैइस पर से पर्दा हटाए . इसका वो खुलासा करें. आरजेडी संपत्ति का खुलासा करके बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब दे.

उन्होंने कहा कि हम नैतिक बल के बब्बर शेर हैं और करप्शन से समझौता कभी नहीं कर सकते हैं. जदयू ने कहा है कि भाषाई उन्माद फैलाकर हमारी नैतिक बल को चुनौती ना दे.

उधर, जदयू के दूसरे प्रवक्ता अजय आलोक ने भी बड़ा बयान देते हुए कहा कि जदयू को सत्ता का मोह नहीं है. जदयू कभी भी सत्ता के लिए शासन में नहीं रहा है.

अजय आलोक ने साफ कहा कि हमारा रास्ता तय है. राजद को 80 विधायकों को लेकर मुगालते में नहीं रहना चाहिए. सभी 178 विधायक महागठबंधन के हैं. उन्होंने कहा कि राजद 2010 को याद कर ले. अकेले क्या उनकी स्थिति थी. राजद ध्यान न भटकाएं सिर्फ जवाब दें.