Saturday , January 18 2025

बिहार में दो व्यवसायियों को गोलीमारकर हत्या

बिहार में अपराध की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला भागलपुर का है जहां रविवार को सुबह-सुबह ही दो व्‍यवसायियों को अपराधियों ने गोली मार दी.

गोली मारने के बाद अपराधियों ने कारोबारियों से 25 हजार रुपये छीन लिए. गोली लगने से घायल हुए व्‍यवसायियों को नाजुक हालत में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. अपराधियों ने भागलपुर के बबरगंज थाना अंतर्गत बागाबरी इलाके में व्यवसायियों को निशाना बनाया.

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बड़ी आराम से पिस्‍टल लहराते हुए भाग निकले. घटना के बाद व्‍यवसायियों को मायागंज अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अपराधियों की खोज में लग गई है. इससे पहले भी बक्सर जिले में अराधियों ने दिनदहाड़े दो अपराधियों को गोली मार दी थी.