Saturday , January 18 2025

सुजुकी ने लॉन्च की नई हाइब्रिड स्विफ्ट कार

दावा है कि इसमें 32 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा.

सुजुकी की नई कार स्विफ्ट हाइब्रिड सामने आ गई है. इसके हाइब्रिड एसजी और हाइब्रिड एसएल वैरिएंट लॉन्च भी कर दिए गए हैं. हालांकि फिलहाल यह जापान में ही आए हैं और भारत में इनके लॉन्च का कोई प्लान सामने नहीं आया है. इन हैचबैक कारों में 91एचपी 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है जिसके साथ 10किलोवाट मोटर जेनेरेटर यूनिट (एमजीयू) और 5-स्पीड ऑटो गियर शिफ्ट (एजीएस) गियरबॉक्स है.

जब गाड़ी ट्रैफिक में चल रही होती है या धीरे चल रही हो तो इस कार का हाइब्रिड सिस्टम अपने आप कम्बशन इंजन को बंद कर देता है और ईवी ड्राइविंग शुरू कर देता है.

इसका वजन 1000 किलो से कम है और दावा है कि इसमें 32 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा.

स्विफ्ट हाइब्रिड एसएल पैडल शिफ्ट के साथ आता है. सुरक्षा के लिए इसमें डुएल सेंसर ब्रेक सपोर्ट (डीएसबीएस) सिस्टम है. साथ कैमरा और लेजर सेंसर लगे हैं जो सड़क पर चले रहे लोगों पर नजर रखते हैं. गाड़ी में फ्रंट और साइड एयरबैग्स भी हैं.