राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना जारी है. इसके रुझान आने लगे हैं. 12 राज्यों के वोटों की गिनती के बाद कोविंद दो लाख 75 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. शाम पांच बजे तक फाइनल नतीजे आएंगे. माना जा रहा है कि राजग उम्मीदवार रामनाथ कोविंद आसानी से चुनाव जीत जाएंगे.
दिलचस्पी जीत की मार्जिन को लेकर है. चुनाव में उनकी टक्कर विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार से है. राष्ट्रपति पद के लिए मतदान सोमवारको हुआ था
11 राज्यों में इस तरह मिले वोट
आंध्र प्रदेश : रामनाथ कोविंद – 27189, मीरा कुमार – 0
अरुणाचल प्रदेश : कोविंद – 448, मीरा कुमार -24
असम : कोविंद – 10556, मीरा कुमार – 4060
बिहार : कोविंद -22490, मीरा कुमार -18867
छत्तीसगढ़ः कोविंद- 6708, मीरा कुमार- 4515
गोवाः कोविंद- 500, मीरा- 220
गुजरातः कोविंद- 19404, मीरा- 7203
हरियाणाः कोविंद- 8176, मीरा- 1792
हिमाचल प्रदेशः कोविंद- 1530, मीरा- 1887
जम्मू एवं कश्मीरः कोविंद- 4032, मीरा- 2160
झारखंडः कोविंद- 8976, मीरा- 4576
मतगणना के दौरान एनडीए और यूपीए की तरफ से चार-चार प्रतिनिधि मौजूद हैं. एनडीए की ओर से भूपेंद्र यादव, सुरेश अंगद, गणेश सिंह, गजेंद्र शेखावत हैं.
यूपीए की ओर से गौरव गोगोई, दीपेंद्र हुडा, बीके हरिप्रसाद और नदीम खान मौजूद हैं. नदीम खान तृणमूल कांग्रेस से और बाकी तीन कांग्रेस से हैं.