Thursday , December 19 2024

कांवरियों की पिकप पेड़ से टकराई, 12 घायल

गड़वार थाना क्षेत्र के इंद्रपुर गांव के समीप गुरुवार की भोर में कावरियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में एक दर्जन कांवरिए घायल हो गए। आसपास के लोगो ने उन्हें किसी तरह पिकअप से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां दो की हालत नाजुक देख चिकित्सको ने उन्हें वाराणसी रैफर कर दिया। शेष दस कावरियों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। उधर घटना की सूचना पाते ही अपर पुलिस अधीक्षक और शहर कोतवाल जिला अस्पताल पहुंच गए और घायलो के इलाज की समुचित व्यवस्था के इंतजाम की जानकारी ली। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के बर्रेबोझ गांव के लोग पिकअप से बाबा धाम से दर्शन करके घर वापस लौट रहे थे। इसीबीच बलिया-रसड़ा मार्ग पर इंद्रपुर के समीप सुबह करीब साढ़े तीन बजे चालक को झपकी आ गई और पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क के दाहिनी ओर पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में पिकअप में सवार करीब 22 लोगों में से 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो में 40 वर्षीय हरेराम, 30 वर्षीय मान्धाता राम, 17 वर्षीय सूरज पुत्र सुरेश, 12 वर्षीय कमलेश पुत्र सोहर, 35 वर्षीय विजय, 40 वर्षीय राकेश, 38 वर्षीय रमेश, 30 वर्षीय सुनील, 19 वर्षीय भोला, 18 वर्षीय लालबाबू, 25 वर्षीय रोशन व 18 वर्षीय मुकेश शामिल है। रोशन व विजय को वाराणसी रैफर कर दिया गया।