Saturday , January 18 2025

3जी स्मार्टफोन में चल सकता है जियो 4G सिम जानिए कैसे ?

नई दिल्ली। फास्ट और अनलिमिटेड इंटरनेट के दीवाने Reliance Jio 4G सिम पाने के लिए हर संभव कोशिश में जुट गए है। अगर आपको जियो का सिम मिल भी गए है तो आपको बता दें कि इसे चलाने के लिए आपके पास 4G स्मार्टफोन होन जरूरी है। अगर आप भी यहीं सोचते है कि बिना 4G  के जियो सिम आपके लिए बेकार है तो आपको बता दें कि आप गलत है। इसीलिए हम आपकों बताने जा रहे है कैसे आप, कौन से स्मार्टफोन में और कैसे रिलायंस जियो 4जी सिम चला सकेंगे।

jiosim_indiatvpaisa

ये है वो आसान टिप्स

  • 3G फोन में जियो सिम चलाने के लिए जरुरी है कि आपका स्मार्टफोन एंड्रायड 4.4 किटकैट ओएस से लैश हो।
  • अगर ऐसा हो तो आपको अपने फोन में एमेटीके इंजीनियरिंग मोड नाम के एप्लिकेशन को इंस्टॉल करना होगा।
  • इसे डाउनलोड करने के बाद आपको इस एप्लिकेशन में कुछ सेटिंग करनी होगी।
  • एप के नेटवर्क सेटिंग ऑप्शन में जाकर आपको प्रिफर्ड नेटवर्क का विकल्प चुनना होगा।
  • इसके बाद वहां आपको 4जी नेटवर्क ऑप्शन को चुना होगा।
  • एकबार ऐसा कर लेने के बाद आप अपने 3जी स्मार्टफोन में ही रिलायंस 4जी सिम को आराम से चला सकेंगे।

jio_4g_sim_trick_3_147342jio_4g_sim_trick_4_147342jio_4g_sim_trick_5_147342jio_4g_sim_trick_6_147342