Thursday , December 19 2024

बलिया रेल पटरी पर मिला सिर कटा युवक का शव, हत्या की आशंका

युवक का सिर कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। देखते ही देखते काफी संख्या में लोग जुट गए। पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।कुछ लोग सुबह रेल पटरी की तरफ खेतों में काम करने गए तो किनारे शव देखकर अवाक हो गए।

रेल पटरी के पास झाड़ी में मंगलवार की सुबह युवक का शव पड़ा मिला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। युवक का सिर गायब होने के कारण लोग हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। बलिया-छपरा रेल खंड पर स्थित छाता हाल्ट रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक से कुछ दूरी पर झाड़ी में युवक के शव को ग्रामीणों ने देखा। थोड़ी ही देर में आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंच गये। कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। खबर मिलने के बाद सीओ बांसडीह अशोक सिंह तथा एसओ बांसडीहरोड बृजेश शुक्ल घटनास्थल पर पहुंच गये। पुलिस ने धड़ से अलग हो चुके सिर की काफी तलाश की, लेकिन उसके बारे में पता नहीं चल सका। कुछ प्रत्यक्षदर्शी अनुमान लगा रहे थे कि युवक की किसी ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गयी होगी तथा कटकर अलग हुए सिर को जंगली जानवर उठा ले गये होंगे। जबकि कुछ लोग हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे थे। पुलिस व ग्रामीणों ने रेल पटरी के आसपास उगी झाड़ियों तथा खेतों में सिर की खोजबीन की, लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका। इस दौरान फोरेंसिक टीम शव के आसपास जांच के नमूने एकत्र करने में जुटी रही तो पुलिस अपने स्तर से उसकी शिनाख्त का प्रयास करने लगी। युवक के पास किसी भी तरह के कोई उपकरण, मोबाइल, वोटर आइडी, पैसे अथवा अन्य दस्तावेज न मिलना भी मामले को संदिग्ध बना रहे थे । लोवर व टी-शर्ट पहने उक्त युवक की जेब में मोबाईल अथवा अन्य कोई सामान नहीं मिलने से हत्या की आशंका को बल मिल रहा था। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति कुछ स्पष्ट हो पायेगी।