Thursday , December 19 2024

बीजेपी ने नीतीश को बिना मांगे समर्थन देने के लिए आगे आई

बिहार में जारी सियासी घमासान के बीच भाजपा ने आज जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश को समर्थन का ऑफर दिया है. बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने आज बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर नीतीश कुमार महागठबंधन को छोड़ देते हैं, तो भी उनकी सरकार चलती रहेगी. इसके लिए भाजपा उनकी सरकार को बाहर से समर्थन देगी, लेकिन सरकार में नहीं बैठेगी.

गौर हो कि नीतीश कुमार मंगलवार को जदयू कार्यकारिणी की बैठक करने वाले हैं. उससे पहले नीतीश को भाजपा के समर्थन के ऑफर से बिहार के सियासत में नया ट्विस्ट आ गया है. इससे पूर्व राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के खिलाफ बेनामी संपत्ति मामले में केंद्रीय एजेंसियों की ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद राज्य का राजनीतिक तापमान चढ़ गया है. एक ओर जहां उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर मामला दर्ज होने के बाद विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है. वहीं आज राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई पार्टी विधायकों व नेताओं की बैठक में यह ठोस फैसला लिया गया कि तेजस्वी बिहार के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे.

इन सबके बीच मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने सोमवार को साफ कहा कि अगर राज्य सरकार पर कोई संकट आता है तो भाजपा बाहर से समर्थन देने को तैयार है. उन्होंने साथ ही मांग की कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी को उनके पद से बर्खास्त कर दें. नित्यानंद राय ने कहा कि अगर तेजस्वी इस्तीफा नहीं देते हैं तो सीएम नीतीश उन्हें बर्खास्त कर दें. उन्होंने कहा कि तेजस्वी के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है और कोई भी कानून बेनामी संपत्ति रखने की इजाजत नहीं देता है.

बिहार के विकास का हवाला देते हुए नित्यानंद राय ने आगे कहा कि महागठबंधन में जदयू का रहना या नहीं रहना नीतीश पर निर्भर है. महागठबंधन से अगर नीतीश अलग होते हैं और राज्य की सरकार पर कोई संकट आता है तो हम बाहर से समर्थन के लिए तैयार हैं. भाजपा नेता ने कहा कि अगर केंद्रीय नेतृत्व का आदेश आया तो हम राज्य सरकार को गिरने नहीं देंगे और समर्थन करेंगे.

भाजपा नेता ने राजद प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू जब मुख्यमंत्री बने थे तो उनके पास इतनी संपत्ति नहीं थी. उन्होंने कहा कि लालू यादव को बताना चाहिए कि उनके पास हजारों करोड़ की संपत्ति कहां से आई. उल्लेखनीय है कि बिहार में इस समय जदयू-राजद-कांग्रेस महागठबंधन के तहत सरकार चला रहे हैं.