Sunday , January 19 2025

नितीश के रुख से शरद यादव नाराज,आज शाम 5 बजे अपने आवास पर बुलाई बैठक

नीतीश कुमार के रुख से JD(U) में घमासान, शरद यादव के घर 5 बजे बैठक

नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में जदयू के वरिष्‍ठ नेता शरद यादव की गैर मौजूदगी चर्चा का विषय रही. पिछले 24 घंटे में बिहार के सियासी ड्रामे के बीच शरद यादव की चुप्‍पी से सस्पेंस कायम रही. इस पूरे सियासी घटनाक्रम के बीच शरद यादव ने खामोशी अख्तियार कर रखी है. सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार के एनडीए में जाने से शरद यादव नाराज बताए जा रहे हैं. संभवतया यही वजह रही कि गुरुवार को नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्‍सा लेने के लिए शरद यादव पटना नहीं गए. इस दौरान वह दिल्‍ली में ही मौजूद रहे. उनके अलावा जदयू के सांसद अली अनवर और वीरेंद्र कुमार भी नीतीश के कदम से नाराज बताए जा रहे हैं. इस कड़ी में गुुरुवार शाम पांच बजे शरद यादव के घर इन नाराज नेताओं की बैठक होने जा रही है.
यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार धोखेबाज, सांप्रदायिकता का ढोंग किया, भस्मासुर निकले : लालू यादव
ब्‍लॉग-हारे नहीं हैं लालू प्रसाद यादव, उनका काम हो गया…

एनडीए से जोड़ा नाता
इस बीच बुधवार को नीतीश कुमार के इस्‍तीफे के बाद ही बिहार में महागठबंधन की सरकार खात्‍मा हो गया. उसके तत्‍काल बाद नीतीश कुमार को बीजेपी का साथ मिल गया और उन्होंने गुरुवार को सुबह 10 बजे दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. वहीं सुशील मोदी ने डिप्टी सीएम की शपथ ली. शपथग्रहण के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने बिहार के हित में फैसला लिया है. मेरी जवाबदेही बिहार के प्रति है. वक्त आने पर सबको जवाब दूंगा.