Thursday , December 19 2024

बिहार : सीवान में राजद नेता की गोली मारकर हत्या

बिहार के सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के एक राजद नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है.  पुलिस के अनुसार, शेखपुरा गांव निवासी मिन्हाज खां अपने घर में सोए हुए थे, तभी अपराधियों ने घर में घुसकर उनके सिर में गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. मृतक राजद के सक्रिय कार्यकर्ता और युवा राजद के महासचिव भी थे.
पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.  पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मृतक के घर व उसके पास से जिंदा बम और पेट्रोल आदि भी बरामद किए गए हैं. पुलिस इस हत्या के पीछे आपसी रंजिश की आशंका जता रही है.  घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति है. बड़ी संख्या में