Saturday , January 18 2025

करीना कपूर और सैफ अली खान को हुआ बेटा, नाम रखा- तैमूर अली खान पटौदी

 

kareena_640x480_51482210909
मंगलवार को करीना कपूर ने मुंबई में एक बेटे को जन्म दिया. करन जौहर ने ट्वीट करते हुए करीना को उनके मां बनने की बधाई दी. प्रेग्नेंसी के दौरान भी करीना अलग-अलग इवेंट में नजर आती रही हैं.

नई दिल्ली: बॉलीवुड की स्टार जोड़ी सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर एक बेटे का जन्म हुआ है और उसे उन्होंने तैमूर अली खान पटौदी नाम दिया है. करीना और सैफ की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ‘हम आपके साथ हमारे बेटे के जन्म की खबर साझा करते हुए बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं. 20 दिसंबर 2016 को तैमूर अली खान पटौदी ने जन्म लिया है.’ उन्होंने कहा, ‘हम पिछले नौ महीनों में दिए गए प्यार के लिए मीडिया और खासतौर पर लगातार प्यार देने के लिए हमारे प्रशंसकों और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. आपको क्रिसमस और नए साल की बहुत शुभकामनाएं.’

बता दें, 46 साल के सैफ अली खान और 36 वर्षीय करीना कपूर की शादी 2012 में हुई थी. सैफ की उनकी पहली बीवी अमृता सिंह से भी एक बेटी सारा और एक बेटा इब्राहिम है. वहीं, सोमवार को सैफ ने कहा था, ‘आनेवाला बच्चा आधा मेरा है और आधा करीना का है. यह बच्चा हम दोनों के रिलेशनशिप को पूरा कर देगा.’

करण जौहर ने ट्वीट करते हुए करीना को उनके मां बनने की बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘मेरी बेबो को लड़का हुआ है. मैं बहुत खुश हूं.’