Sunday , January 19 2025

बलिया गंगा नदी से शव को निकालकर किया झाड़फूंक़

बैरिय। हल्दी थाना क्षेत्र के चौबेछपरा गांव के पास गंगा नदी में मंगलवार की सुबह केले के वृक्ष पर बह रहे शव को निकाल कर झाड़-फूंक किया गया। नदी में बह रहे शव पर सांप काटने पर झाड़-फूंक करने वाले एक व्यक्ति की नजर पड़ी तो उसने शव को गंगा नदी से निकलवा कर झाड़-फूंक करने लगा।

इस घटना की सूचना मृतका के गांव समेत पूरे क्षेत्र में फ़ैल गई जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में जन सैलाब उमड़ पड़ा। आस्था और विश्वास के करीब पांच घंटे तक चले जंग में तमाम प्रयास के बाद भी आखिर मृतका लीलावती देवी की सांस वापस नहीं लौट सकी। घर वाले व पुलिस की उपस्थिति में अन्तत: लाचार होकर केले के डंठल पर शव को गंगा नदी में पुन: प्रवाहित कर दिया गया।  सोमवार के दिन लीलावती देवी (50) पत्नी महंगू उर्फ दिनेश निवासी दुधैला को सांप ने काट लिया था। परिजन उसे बांसडीह सती स्थान ले जाकर झाड़-फूंक कराए लेकिन ठीक नहीं होने के बाद उसे जिला अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था जिस पर परिजनों से उसका गंगा में प्रवाह कर दिया था।