बलिया।बाँसडीह कोतवाली अंतर्गत गांधी आश्रम के सामने रात 10 बजे मनियर जा रहे बाईक सवार भैंसे से टकरा गए टक्कर इतनी तेज थी की बीच बाइक पर बैठे काशी तुरहा की मौके पर ही मौत हो गईं।बाईक चला रहा युवक की हालत नाजुक बनी है,पीछे बैठे युवक सुरक्षित बच निकला। जिसके आवाज लगाने से गाँव वाले इक्कट्ठा होकर घायल को अस्पताल पहुचाया ।स्थानीय लोगो की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची।
तीनो बाइक सवार मनियर के बताए जा रहे है।नेवता देकर वापस मनियर जा रहे थे।