Saturday , January 18 2025

बड़ी खबर: शिक्षा हुई शर्मसार बेटी को कॉलेज में नंगा कर घुमाया और खींचीं तस्वीरें, बाप ने कहा- दोनों म‍िल कर वहीं दे देंगे जान

 

झारखंड के दुमका जिले में एक बेहद अमानवीय घटना सामने आई है। यहां एसपी महिला कॉलेज के हॉस्टल में कुछ छात्राओं ने मिलकर डिग्री पार्ट वन में पढ़ रही छात्रा को मोबाइल चोरी के आरोप में उसे रातभर बंधक बनाकर पिटाई की और फिर उसे नग्न करके उसकी तस्वीरें खींचीं। छात्राओं ने यह घिनौना काम करने के बाद लड़की की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। हैरानी की बात ये है कि कॉलेज में इतनी बड़ी घटना हो जाने के बावजूद कॉलेज प्रशासन खामोश है। इस मामले में छात्रावास की वार्डन भी मुंह खोलने को तैयार नहीं है।

बड़ी खबर: शिक्षा हुई शर्मसार बेटी को कॉलेज में नंगा कर घुमाया और खींचीं तस्वीरें, बाप ने कहा- दोनों म‍िल कर वहीं दे देंगे जान