Saturday , January 18 2025

किराये के बदले लड़कियों से सेक्स करता है मकान मालिक

दक्षिणी-पूर्व लंदन में कई ऐसे मकान मालिक हैं जो लड़कियों को मुफ्त में अपना कमरा या फ्लैट ऑफर करते हैं. लेकिन इसके बदले वे लड़कियों से सेक्शुअल एक्टिविटी की डिमांड करते हैं. आइए जानते हैं, कैसे होता है ये सबकुछ…

 

dailymail.co.uk में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि, हमेशा ये महज च्वाइस का मामला नहीं होता. बल्कि महिलाएं मानसिक और शारीरिक शोषण के जाल में भी फंस जाती हैं.

मकान मालिक सीधे तौर पर सेक्स फॉर रेंट का विज्ञापन नहीं देते, बल्कि वे अप्रत्यक्ष रूप से रेंट देने की बात करते हैं और सेक्सी गर्ल्स की तलाश करते हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, Craigslist नाम की वेबसाइट पर हर रोज करीब 100 ऐसी लिस्टिंग मकान मालिक डालते हैं.

मीडिया से बातचीत में कुछ मकान मालिक ने ऐसे संबंधों को फ्रेंड विद बेनिफिट बताया था.

एक मकान मालिक ने कहा कि कोई भी जबरन ऐसा नहीं करता. लोग अपनी इच्छा से ऐसा करते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 40 से 50 साल तक के मकान मालिक ऐसे डील करने में शामिल होते हैं.

खास बात ये है कि ये सिर्फ दक्षिणी-पूर्व लंदन तक सीमित नहीं है, बल्कि कई अन्य शहरों में भी मजबूरों लड़कियों को इस तरह से इस्तेमाल किया जाता है.